मलवा थाना पुलिस व एसओजी टीम के हत्थे लगी बड़ी सफलता डकैती की योजना बना रहे छह लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 मलवा थाना पुलिस व एसओजी टीम के हत्थे लगी बड़ी सफलता डकैती की योजना बना रहे छह लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल




फतेहपुर।आए दिन जनपद में हो रहे लूटमार, हत्याकांड, चोरी -डकैती व फिरौती का एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें मलवा थाना की पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। मलवा थाना क्षेत्र के आदमपुर  घाट के समीप मौनी मठ के नजदीक बरगद व महुआ के बाग में डकैतों द्वारा बनाए जा रहे प्लान को प्रभारी निरीक्षक मलवा थाना  के नेतृत्व में भारी पुलिस बल जाकर पुलिस मुठभेड़ के बाद अपराधियों को धर दबोचा पकड़े गए अपराधियों के पास से तीन आदत तमंचा देसी 315 बोर नाजायज, व 4 अदद जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस 315 बोर व ₹20500 नगद, 11 मोबाइल फोन, 2 जोड़ी चांदी के पायल, तीन चांदी के सिक्के व आधार कार्ड बरामद हुए पकड़े गए अभियुक्तों में से अभियुक्त राजेश उर्फ राजा राम उर्फ बोदा पुत्र कुंजीलाल सोनकर निवासी आधार पुर थाना हुसैनगंज उम्र करीब 30 वर्ष ,राज कपूर उर्फ कपूर पुत्र रामस्वरूप सोनकर निवासी ग्राम अधारपुर थाना हुसैनगंज उम्र करीब 45 वर्ष,अभियुक्त रमेश पासी पुत्र रामपाल निवासी ग्राम कुठली थाना हदगाव जनपद फतेहपुर उम्र करीब 38 वर्ष ,अभियुक्त अंगद सोनकर पुत्र कंधई सोनकर निवासी ग्राम अधारपुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर उम्र करीब 28 वर्ष, अभियुक्त अजय सोनकर पुत्र ओम प्रकाश सोनकर निवासी ग्राम शिवपुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर उम्र करीब 22 वर्ष।अभियुक्त अनिल उर्फ पांडे पुत्र पृथ्वीपाल रैदास निवासी ग्राम पुरे मितन थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर

 को एसओजी टीम व मलवा थाना टीम ने बृहद घेराबंदी करके मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। और इन पर मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया गया है। वही टीम के सरगना पप्पू यादव निवासी रहीमालन का पुरवा  पर ₹25000 का इनाम घोषित किया गया है। एसपी सतपाल अंतिल ने सरगना पप्पू यादव को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया तथा एसपी साहब के द्वारा मलवा थाना पुलिस व एसओजी टीम को पुरस्कृत करने का भी ऐलान किया गया है।

मलवा थाना टीम की तरफ से एस.एच्.ओ. श्री शेर सिंह राजपूत, उप निरीक्षक  उमाशंकर सिंह, विवेक कुमार यादव, राजेंद्र कुमार यादव, राजीव कुमार सिंह,

 कांस्टेबल विजय बहादुर, अंकित कुमार त्रिपाठी, अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार यादव, करमशेरखान आदि मौजूद रहे ।वही एसओजी टीम फतेहपुर की ओर से उपनिरीक्षक विनोद कुमार मिश्र प्रभारी( स्वाट टीम), उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव (सर्विलांस), विपिन कुमार यादव, राजेश सिंह हेड कांस्टेबल,कांस्टेबल मोहम्मद जावेद ,इंद्रजीत यादव, अतुल त्रिपाठी, विपिन मिश्र, अजय पटेल, रवि शंकर, अमित दुबे मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ