मिशन शक्ति द्वितीय चरण---
प्रा.वि. मुरारपुर में पाक्सो एक्ट पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने बाजी मारी
बिंदकी फतेहपुर,
मंगलवार को देवमई विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में मिशन शक्ति के द्वितीय चरण में आज का दिन रहा बच्चों के नाम औऱ बच्चों ने पॉक्सो एक्ट पर आधारित ढ़ेर सारे प्यारे प्यारे पोस्टर्स बनाए। खास बात ये रही कि आज के पॉक्सो एक्ट की इस पोस्टर प्रतियोगिता में बालिकाओं से ज्यादा बालको ने सहभागिता दर्शायी जो दिखाता है कि बच्चे सच में जागरूक हो रहे हैं। उन्होने पॉक्सो एक्ट पर चर्चा भी की। आज की प्रतियोगिता में अंशिका पटेल, अंश पटेल, वंश साहू, सौरव, अभिषेक, गौरव, अंजुल, अक्षय, अभय आदि बच्चों ने प्रतिभागिता की। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता यादव ने प्रतियोगी बच्चों का हौसला बढ़ाया।