प्रा.वि. मुरारपुर में पाक्सो एक्ट पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने बाजी मारी

 मिशन शक्ति द्वितीय चरण---


प्रा.वि. मुरारपुर में पाक्सो एक्ट पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने बाजी मारी



बिंदकी फतेहपुर,

मंगलवार को देवमई विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में मिशन शक्ति के द्वितीय चरण में  आज का दिन रहा बच्चों  के नाम औऱ बच्चों  ने पॉक्सो एक्ट पर  आधारित ढ़ेर सारे  प्यारे  प्यारे पोस्टर्स बनाए।  खास बात ये  रही कि  आज के पॉक्सो एक्ट की इस  पोस्टर प्रतियोगिता में बालिकाओं से ज्यादा बालको ने सहभागिता दर्शायी  जो दिखाता  है कि बच्चे  सच में  जागरूक हो रहे हैं। उन्होने पॉक्सो एक्ट पर चर्चा भी की। आज की प्रतियोगिता में अंशिका पटेल, अंश पटेल, वंश साहू, सौरव,  अभिषेक, गौरव, अंजुल, अक्षय, अभय आदि बच्चों ने प्रतिभागिता की। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता यादव ने प्रतियोगी बच्चों का हौसला बढ़ाया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र