कोविड वैक्सीन लगाए जाने की बताई गई रूपरेखा

 कोविड वैक्सीन लगाए जाने की बताई गई रूपरेखा


--- प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की हुई बैठक

----- जनवरी माह में प्रथम चक्र में स्वास्थ्य विभाग के 7100 लोगों को लगेगी वैक्सीन

बिंदकी फतेहपुर

कोरोना महामारी को लेकर लोगों को एक राहत की खबर। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक हुई जिसमें जनवरी माह से लगने वाले कोरोना वैक्सीन की रूपरेखा के बारे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को जानकारी दी गई। बताया गया कि फर्स्ट फेस में स्वास्थ्य विभाग के सरकारी तथा प्राइवेट कर्मचारियों को मिलाकर कुल 7100 लोगों को टीके लगाए जाएंगे इसके बाद अन्य लोगों को दूसरे और तीसरे फेस में टीके लगेंगे

       मंगलवार को नगर के तहसील परिसर के सभागार कक्ष में तहसीलदार गणेश सिंह की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों चिकित्सकों तथा कर्मचारियों की एक बैठक हुई जिसमें जनवरी माह में कोरोना से बचाव के लिए लगने वाले वैक्सीन के बारे में रूपरेखा बताई गई। इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजुहा के प्रभारी चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जनवरी माह में फर्स्ट फेस में स्वास्थ्य विभाग के लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे उन्होंने बताया कि 5500 सरकारी तथा 1600 प्राइवेट स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों यानी कुल 7100 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को करोना  वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों नगर पालिका परिषद नगर पंचायत तथा पुलिस के अलावा क्रमशः सामान्य लोगों को भी दूसरे और तीसरे चक्र में कोरोनावायरस के टीके लगाए जाएंगे ताकि लोगों को करो ना जैसी बड़ी महामारी से बचाया जा सके। मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कोरोनावायरस के टीके के रखरखाव तथा उनके लगाए जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई इस मौके पर तहसीलदार गणेश सिंह के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजुआ के चिकित्सा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी के चिकित्सक डॉ सत्यव्रत सचान यूनिसेफ के अजय प्रताप सिंह विश्व स्वास्थ्य संगठन के अक्षय कुमार शिव सिंह परिहार सहित तमाम लोग मौजूद रहे

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र