प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की बैठक संपन्न

 प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की बैठक संपन्न



बैठक में मोहम्मद दाऊद नगर महासचिव तथा मोहम्मद आबिद नगर सचिव मनोनीत किए गए


फतेहपुर।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) नगर की एक बैठक मस्वानी निबारह मे नगर अध्यक्ष शाहनवाज़ खाँ की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक मे नगर कमेटी मे मो० दाउद को नगर महासचिव व मो० आबिद को नगर सचिव के पद पर मनोनीत किया गया। इस अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जिलाअध्यक्ष  रामशरण यादव, प्रमुख महासचिव फूल सिंह मौर्य, फैज खान, कुलदीप यादव, संजय श्रीवास्तव, रघुराज पाल, अनिल यादव, कपूर यादव, मो० मोहसिन,  मो० इजहार, मो० शफक, मो आजम, आदि ने मो० दाऊद और मो० आबिद के मनोनयन पर प्रसंन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी। पार्टी के नगर अध्यक्ष शाहनवाज खाँ ने मो० अजीम को नगर उपाध्यक्ष का मनोनयन पत्र देते हुए बधाई दी और कहा कि मो० दाऊद व मो० आबिद से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) को मजबूती मिलेगी तथा राष्ट्रिय अध्यक्ष  शिवपाल यादव के विचारों को जन जन तक पहुँचाने मे कामयाबी मिलेगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र