अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिंदकी नगर इकाई का गठन

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिंदकी नगर इकाई का गठन



फतेहपुर। आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई -बिन्दकी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, लंका रोड बिन्दकी में इकाई गठन किया गया,जिसमे कि अध्यक्ष शिवम पटेल,उपाध्यक्ष हर्षित सोनकर, छात्र प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह,सहछात्र प्रमुख अनय बाजपेयी, नितिन बाजपेयी, निखिल अवस्थी,रितेश अवस्थी, छात्रा प्रमुख जन्नत,सहछात्रा प्रमुख अला तिवारी,सिमरन,सृष्टि यादव,रिया गुप्ता,विद्यालय SFD प्रमुख ऋचा,विद्यालय SFS प्रमुख स्नेहा शाहू, खेल प्रमुख रक्षा शाहू, शिवानी,प्रांशु शाहू, सौरभ पांडेय,विद्यालय कार्यकर्णीय प्रमुख अश्वनी,कशिश,सुहानी मिश्रा, रचित दोसर,अभय तिवारी,राजवीर सिंह राठौड़, प्रिन्स सिंह,वैभव शुक्ला, अंश गुप्ता को बनाया गया।जिसमें नगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, तहसील सयोजक प्रशान्त सैनी,सहतहसील सयोजक हर्ष सिंह, नगर सहमंत्री रितिक ओमर, नगर छात्रा प्रमुख वैष्णवी सोनकर,नगर SFD प्रमुख सुमित मोदनवाल,सहमंत्री उदयराज सैनी,ज्ञानेंद्र मिश्रा, नगर कार्यकर्णीय सदस्य अनुज पटेल,अभिलाष कुमार,सत्यम कुमार,रितेश अन्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र