संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर जान दी
फतेहपुर।थरियांव थाना क्षेत्र के करनपुर मजरे रामपुर थरियांव निवासी वरुण कुमार उर्फ राजू लोधी की पत्नी मधू देवी उम्र 19 वर्ष ने सुबह 11 बजे के लगभग घर के अंदर बंद कोठरी में छत की बीम में सीमेंट की बोरी की रस्सी से फंदा बनाकर गले में डाल कर फांसी लगाकर जान दी।
26 फरवरी 2020 को शादी हुई थी।बुधइयापुर थाना मलवां में सूचना पाकर मौके पर आए।बेसुध पिता राजेंद्र सिंह लोधी मां रामादेवी और भाई जितेंद्र कुमार का रो रोकर बुरा हाल है।मधू देवी के कोई संतान नहीं थी।दो बार गर्भ खराब हो चुका था।
सूचना पर थरियांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मायके पक्ष से अभी तक कोई भी आरोप नही लगाया गया है।इं उपेन्द्र नाथ राय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही होगी।
पति वरुण कुमार उर्फ राजू लोधी गांव में ही रहकर माता पिता के साथ खेती किसानी का कार्य करता है।घटना के समय माता पिता खेतों में काम कर रहे थे। और वरुण कुमार उर्फ राजू लोधी थरियांव कस्बे में खाद लेने गया था। वापस घर लौटने पर देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है। तो आवाज दिया लेकिन कोई नहीं सुना दरवाजे के सांसा से देखा तो दंग रह गया।