मांडा के पशु तस्कर ने सक्रिय किया रैकेट
बाजारों के दिन धड़ल्ले से हाईव से गुजरती है ओवर लोड़ जानवरों की लदी गाड़ियां
फतेहपुर। जिले में इन दिनों पशु तस्करों का एक पूरा रैकेट चल रहा है और इस रैकेट का मांडा का चर्चित पशु तस्कर चलाने में जुटा है।पशु तस्करी में कई बार हवालात की हवा खा चुके इस तस्कर ने जिले में भी अपनी जड़े बहुत मजबूत जमा ली है।कौशांबी और प्रयागराज में लगने वाली भैंस मंडियों से बाकायदा मात्रा से अधिक ओवर लोड़ जानवरों को लादकर उन्नाव के कटर हाउस भेजा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक जिले में पड़ने वाले हाईवे के सभी थानों से बचते-बचाते धड़ल्ले से बाजार के दिन कई गाड़ियां गुजरती है और उन गाड़ियों में तादात से दोगुनी मात्रा में भैंसे लादे जाते है।जबकि नियम के मुताबिक एक डीसीएस में केवल नौ जानवर पास है,जबकि लादे 18 जाते है...वहीं ट्रक में 11 पास है, जबकि लादे 24 जाते है और इतना ओवललोड़ के बावजूद हाईवे के चौकीदारों की नजर इन गाड़ियों पर क्यों नहीं पड़ती है ये गाड़ियां पूरी तरह से ढंक कर ले जाई जाती है और कुछ गाड़ियां तो पूरी तरह से खुले में जाती है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आखिर किस तरह से गाड़ियों में बेजुबानों को लादा जाता है।सूत्रों की माने तो बाजार के दिन हाईव से करीब आधा सैकड़ा जानवर लदी गाड़ियां पास होती है ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर हाईवे की पहरेदार पुलिस की नजर इन पर कैसे नहीं पड़ती है।