परसदेपुर को हराकर गंगचौली ने जीता उदघाटन मैच
युवा विकास समिति के अध्यक्ष ने किया उदघाटन
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर
मलवा विकास खण्ड के गढी गाव मे जय मा काली क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हुआ।उदघाटन मैच परसदेपुर और गंगचौली के बीच खेला गया।क्रिकेट टूर्नामेंट के उदघाटन मैच मे मुख्य अतिथि युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने युवाओ का हौसला बढ़ाया।उन्होंने कहा कि खेल से आपसी सम्बन्ध मजबूत होते हैं।खिलाड़ियों को चाहिए कि वह खेल भावनाओं को दर्शाते हुए खेल खेलें।समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़,ग्राम प्रधान महेश कुमार,क्षेत्र पंचायत सदस्य बृजेश कुमार का आयोजक टूर्नामेंट कमेटी द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।खेल की शुरुआत टास से हुई।परसदेपुर ने टास जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया।12-12ओवरो के मैच मे परसदेपुर टीम ने 75 रन का स्कोर खड़ा किया और जीत के लिये गंगचौली को 76 रन का लक्ष्य दिया।मलिंगा ने 19 गेदो मे 27 बनाकर व 2 गेदो मे लगातार 2 छक्के जड़कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्थति मे खड़ा किया।इन छक्को दर्शको ने खिलाडियो का उत्साह बढ़ाया।उधर जवाब मे उतरी गंगचौली टीम की बेहतर बल्लेबाजी ने अपने जीत के लक्ष्य को बहुत जल्दी पा लिया।टीम के बैन्कु ने 18 गेदो मे 20 रन व एक विकेट लिया और 76 रन का लक्ष्य प्राप्त कर जीत हासिल किया।मैन आफ द मैच बैन्कू को घोषित किया गया।इस मौके पर शैलेंद्र सिंह,सागर सिंह,अंकुर सिंह,अम्बिका सिंह,दिवाकर सिंह,दौलत सिंह,अभिसेक सिंह राणा,महेश कुमार आदि रहे।