मामूली विवाद में दबंगों ने मां और बेटी को मारा पीटा

 मामूली विवाद में दबंगों ने मां और बेटी को मारा पीटा



फतेहपुर।थरियांव थाना क्षेत्र के बहिलापुर मजरे रामपुर थरियांव निवासी रामप्रसाद रैदास की पत्नी धनपति देवी व बेटी सोनम देवी उम्र 14 वर्ष ने अपने घर के पीछे झांखर व लकड़ी से कुत्ता बिल्ली अंदर आने की वजह से रुंध दिया था। इस पर नाराज हुए पड़ोसी नरेश पुत्र वंशी रैदास ने लकड़ी हटाने को कहा तो मां बेटी ने हटाने से मना कर दिया। इस बात पर नरेश ने गाली गलौज करने लगा और पीछे से आए जगत पुत्र वंशी व नन्हा रैदास ने सुबह 11 बजे के लगभग मिलजुलकर लाठी-डंडों से और लात घूंसो से मारा पीटा। जिससे पत्नी को और बेटी दोनों गंभीर रूप से चोटें आईं है। थाने में लिखित तहरीर दिया है। थानेदार उपेन्द्र नाथ राय ने बताया कि तहरीर मिली है जांच पड़ताल कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

टिप्पणियाँ