ठंड से बचाव के लिए गरीबों को वितरण किए गए कम्बल
धाता/फतेहपुर, इस समय जनपद में कड़ाके की ठंड जारी हैं और लोग इस हाड कपाऊ ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं तो वहीं कुछ लोग रजाई में छिपकर ठंड से बचाव कर रहे हैं लेकिन कुछ गरीब ऐसे भी हैं जिनके पास इस ठंड से बचाव के लिए बिस्तर भी उपलब्ध नहीं है जिसको लेकर नायब तहसीलदार खागा द्वारा उन गरीब लोगों के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया है ।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि फतेहपुर जनपद के धाता थाना परिसर में सोमवार को ठंड को देखते हुए खागा नायब तहसीलदार सीमा भारती व क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा गरीब और असहाय लोगों के लिए कंबल वितरण किए गए जिससे कि गरीब लोग भी इस ठंड से बचाव कर सकें बता दें कि कंबल वितरण में कुल 17 गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरण दिए गए जिसमें से केशपति पति पत्नी सुकरू चुन्टी देवी पत्नी मिश्रीलाल सुखदेइया पत्नी भोला फूलमती पत्नी हुबलाल सहित कई लोगों को तहसीलदार खागा सीमा भारती द्वारा कम्बल दिए गए ।