रहस्यमई तरीके से घर में लगती है आग जिससे घर के साथ-साथ गांव वाले हो रहे परेशान
जहानाबाद(फतेहपुर)। थाना क्षेत्र के ग्राम नरैनी में शिवकुमार तिवारी उर्फ मुन्नी लाल तिवारी के घर में 3 दिन से बराबर अचानक सामानो में आग लग जाती है और बुझाने पर वह आग नहीं बुझती है जिससे घरवाले अत्यंत गंभीर समस्या में फंसकर रह गए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नरैनी मेंशिवकुमार तिवारी के यहां पहली बार 15 दिसंबर 2020 को अचानक सामान जलने लगा देखते-देखते दूसरी जगह भी अपने आप आग लग गई जिसे काफी मात्रा में नुकसान हो गया है पूछने पर घर के मालिक शिवकुमार तिवारी ने बताया कि पिछले 15 तारीख को अचानक टीवी में आग लग गया जिससे टीवी जलने लगा इसके बाद वहां पर रखे अधिकतर सामानों पर आग लगने से जलने लगे इसी तरह तीन दिन से बराबर कोई न कोई सामानों पर आग लग जाती है और लाख प्रयास करने पर भी वह वाग नहीं बुझती है उन्होंने बताया कि हम लोग इतने भयभीत हो गए हैं के घर में घुसने की हिम्मत नहीं हो रही है और घर का सारा सामान जल का स्वाहा हो गया है गेहूं भी जल गए तथा घर में लगे पंखे भी जलकर स्वाहा हो गए इस आग में लगभग नगद सहित ₹50000 का नुकसान हो गया है जिससे हम लोग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं और बचा कुचा को सामान घर के बाहर रखकर खुले आसमान में सोने पर मजबूर परिवार सहित हो गए हैं गांव वालों ने बताया कि ऐसी आग जिंदगी में हम पहली बार देख रहे हैं कि अपने आप आग लग जाती है और सामान जल जाने पर अपने आप ही बुझ जाती है कोई लाख बुझाने का प्रयास करें किंतु आग बुझने का नाम नहीं लेती है इस घटना से प्रतीत होता है कि यह दैवी आपदा है और कैसी है दैवी आपदा मनुष्य पर पड़ती है की लाख प्रयास करने पर भी मनुष्य उसका इंतजाम नहीं कर पाता है इस घटना से घर के साथ-साथ गांव वाले और क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है तथा लोग देखने के लिए उनके दरवाजे पहुंच रहे हैं जिससे दिन में उनके घर के आसपास मेला के तरीके लोक इकट्ठा होकर आपस में वार्तालाप करते हुए नजर आ रहे हैं इस विचित्र आग से शिवकुमार तिवारी के घर के लोग एवं आसपास के रहने वाले लोग काफी भयभीत नजर आ रहे हैं लोगों ने पीआरबी 112 नंबर पुलिस को फोन करके सूचना दिया लेकिन 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंचकर इस नजारे को देखते हुए अपने हाथ खड़े कर दिए और चुपचाप आग को देख कर चले गए ।