जर्जर बिजली का खंभा हादसे को दे रहा दावत

 जर्जर बिजली का खंभा हादसे को दे रहा दावत


---- खंभा टूटने से कभी भी हो सकता बड़ा हादसा

----- आसपास के निवासियों तथा व्यापारियों ने विद्युत विभाग से खंभा बदलने की किया मांग

बिंदकी फतेहपुर

व्यस्तता घनी आबादी के बीच बिजली का लोहे का खंबा नीचे से जंग खा चुका है जर्जर हो गया है जिसके चलते बिजली का खंबा बगल के मकान के छज्जे पर जा टिका है किसी भी समय खंभा गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है व्यापारियों ने बिजली का खंभा बदलवाने की मांग विद्युत विभाग के अधिकारियों से की है

         नगर के फाटक बाजार में घनश्याम गुप्ता की रस्सी की दुकान के समीप बिजली का लोहे का खंबा जमीनी सतह पर पूरी तरह से जंग खा चुका है जर्जर हो सका है जिसके चलते खंभा एक तरफ झुक कर घनश्याम गुप्ता के मकान के छज्जे में जाति का है ऐसी स्थिति में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जिसको चलते व्यापारियों तथा आसपास के रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल हमेशा बना रहता है कभी भी खंभा टूट कर नीचे गिर सकता है और लोगों के लिए जानलेवा भी हो सकता है कई लोगों की जान भी जा सकती है ऐसी स्थिति पर डरेसे में व्यापारियों तथा आसपास के निवासियों ने बिजली के लोहे के खंभे को बदलवाने के लिए विद्युत विभाग के बड़े अधिकारियों से मांग की है और कहा है कि जल्दी बिजली का खंभा बदल दिया जाए वरना हादसा हो सकता है आसपास के दुकानदार कमलू गुप्ता रामू गुप्ता बाल गोविंद दुबे राजू सिंह महावीर रूद्र सहित तमाम लोगों ने दिल्ली के लोहे के पोल को हटाकर नया लगवाने की मांग की है जिससे हादसे से बचा जा सके

टिप्पणियाँ