जिला पंचायत के नाम पर दबंगई दिखाते हुवे 2015 की राशिद काट कर रहे अवैध वसूली
असोथर(फतेहपुर)।कस्बा के रामनगर कौहन खण्ड R1 रामसोलेपुर में चल रहे मोरमघाट से निकलने वाले वाहनो से जिलापंचायत के नाम पर अवैध वसूली की जा रही जिसमे ट्रैक्टरों से 50 रुपये व ट्रको से 200 रुपये की अवैध वसूली जारी है जिसमे कुछ गाड़ी ड्राइवरों ने पैसे देने से इनकार किया तो अभद्रता से पेस आने लगे व गाड़ियों के सामने के खड़े होकर दबंगई से वसूली की जा रही जिलापंचायत के नाम पर अवैध वसूली कर 2015 की काट रहे पर्ची आखिरकार इतनी दबंगई किसके इसारो पर चल रही है जो कि अवैध तरीके से जिलापंचायत के नाम पर वसूली कर रहे है।
आप को बता दे कि असोथर थाना क्षेत्र के रामसोलेपुर मोरमघाट खण्ड R1 में घाट से 100 मीटर दूरी पर जिलापंचायत का बैरियल लगा है जिसमे में0 एम0 एस0 कॉन्ट्रेक्शन & सप्लायर्स के प्रोपाइटर सत्यवीर सिंह के नाम पर चल रहा है वही ठेकेदार का कहना है उनके बैरियल के पास से मोरमघाट से मोरम लेकर निकल रही सभी गाड़ियों का पैसा देना होगा अगर जो भी गाड़ी पैसा नही देगी उन गाड़ियों को निकलने नही दिया जायेगा।
वही बैरियल में वसूली कर रहे कर्मचारियों द्वारा अभद्र तरीके से पेस आते है जिसमें कर्मचारी लाठी डंडा लेकर गाली गलौज कर वसूली करते है जिसकी वजह से कल रात्रि को कुछ ट्रैक्टर ड्राइवरों से झगड़ा भी हो गया था जिसमे हाँथा पायी भी हुई।आखिरकार इस सूबे की सरकार में अवैध वसूली का गोरखधंधा कब तक रहेगा सुरु क्या ऐसे ही दबंगई से की जायेगी वसूली।