समाज कल्याण अधिकारी द्वारा पिछड़ा वर्ग के लिए छात्रवृत्ति की अंतिम तारीख 21 जनवरी निर्धारित की गई

 समाज कल्याण अधिकारी द्वारा पिछड़ा वर्ग के लिए छात्रवृत्ति की अंतिम तारीख 21 जनवरी निर्धारित की गई



फतेहपुर।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मुदित श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2020-21  हेतु पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के पूर्व दशम (कक्षा 9-10 कक्षाएं) हेतु नवीन समय -सारणी जारी की गई है और दशम छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2021 तथा छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन को सबमिट करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2021 तथा संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 02 फरवरी 2021 शासन द्वारा निर्धारित की गई है । पूर्व दशम कक्षाओं के नवीनीकरण के जिन छात्र/छात्राओ के द्वारा अपने आधार कार्ड में नाम संशोधन किया गया है तो वह उत्तर प्रदेश सरकार की समस्त छात्रवृत्ति वेबसाइट पर अपने नवीनीकृत आवेदन में नाम संशोधित आधार की प्रविष्टि के उपरांत गत वर्ष के आवेदन पत्र की प्रति हाई स्कूल प्रमाण पत्र ,संशोधित आधार कार्ड की प्रति सहित 15 जनवरी 2021 तक प्रत्येक दशा में कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कक्ष संख्या 59 एवं 64 विकास भवन फतेहपुर में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि कार्यालय से ऑनलाइन आवेदन वेरीफाई होने के बाद छात्र-छात्राओं को पोर्टल पर आवेदन भरने हेतु खुल सके ।

टिप्पणियाँ