ओवरलोड मोरम भरे ट्रक का पहिया फस जाने के कारण 24 घण्टे तक गाजीपुर व विजयीपुर मार्ग रहा बाधित
फतेहपुर।जिले में इन दिनों खनन माफिया की सक्रियता बढ़ गई है। ओवरलोडिग वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। वाहनों में की जा रही ओवरलोडिग की वजह से दम ही निकल गया है। राज्य मार्ग समेत जनपद की अन्य सड़कें गड्ढे में तब्दील हो रही हैं। गड्ढों में वाहन के फंसने से ट्रैफिक जाम के साथ ही दुघर्टना कर आशंका बनी हुई है।
जनपद के यमुना नदी पर मोरंग घाटो पर बालू का खनन किया जा रहा है। घाटों से निकाले जाने वाली मोरम को वाहनों में क्षमता से अधिक लोड न किया जाए। इसके लिए जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने निर्देश दिया है। इसके बाद भी ट्रक, डंपर और अन्य वाहनों में क्षमता से अधिक लोड कर रहे हैं। इससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। गाजीपुर से विजयीपुर तक का मार्ग इन ओवरलोड वाहनों की वजह से क्षतिग्रस्त हो रही है।
ओवरलोड वाहनों की वजह से सड़क टूट गई है। बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। इसमे वाहन का एक्सल आदि टूट जाता है। इससे आवागमन भी बाधित रहता है। गड्डों की वजह से हादसे की संभावना है। शुक्रवार की रात 7बजे काधिया मोड़ के पास रोड पर ट्रक का पहिया धस जाने के कारण जाम लगा पड़ा है जिसकी वजह से गाजीपुर व विजयीपुर मार्ग का आवागमन ठप्प हो गया है।
आखिरकार इन ओवरलोड वाहनों से कम मिलेगी निजात जिलाधिकारी के निर्देशों के बावजूद भी ओवरलोडिंग धड़ल्ले से सुरु है।