जिला योजना की बैठक में जनपद के विकास को लेकर 4 अरब 4 करोड़ 36 लाख का बजट खर्च करने की बनी सहमति

 जिला योजना की बैठक में जनपद के विकास को लेकर 4 अरब 4 करोड़ 36 लाख का बजट खर्च करने की बनी सहमति



बांदा संवाददाता।बांदा के विकास के लिए जिला योजना की बैठक में शनिवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 4 अरब 4 करोड़ 36 लाख बजट खर्च पर सहमति बनी, जोकि वित्तीय वर्ष 2020-21 के बराबर है। बीते वित्तीय वर्ष में 2 अरब 73 करोड़ 50 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त हुई है।

राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान लाखन सिंह राजपूत की मौजूदगी में शनिवार को जिला योजना की बैठक हुई। इसमें विभागों के संचालित कार्यक्रमों के प्रस्ताव की मूल धनराशि 57231.84 लाख रुपए थी। संशोधन करते हुए निर्धारित खर्च 40436.00 लाख रुपए की सीमा में कार्ययोजना का गठन किया गया है। इस खर्च बजट में 15274.82 लाख रुपए एससीपी मद के लिए आरक्षित किया गया है। कृषि विकास के लिए 2378.78 लाख, वनीकरण के लिए 951.63 लाख, रोजगार के लिए 9706.29 लाख, सम्पर्क मार्ग के लिए 3623.95 लाख, पंचायती राज के लिए 336.50 लाख, स्वच्छता के लिए 524.24 लाख, शिक्षा के लिए 1416.48 लाख, चिकित्सा के लिए 1038.66 लाख, छात्रवृत्तियों के लिए 1994.80 लाख, पेंशन और अन्य सामाजिक योजनाओं के लिए 6052.16, पेयजल के लिए 725.63 लाख खर्च की व्यवस्था जिला योजना में की गई है।

टिप्पणियाँ