कटिलिहा गांव में विद्युत विभाग ने शिविर लगाकर वसूले दो लाख 40हजार, काटे गए 25कनेक्शन
बकायादारों में मचा हड़कंप
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर,
विद्युत विभाग द्वारा बकाया वसूली अभियान के तहत जोनिहा विद्युत उपकेंद्र
के गांव कटिलिहा में एक शिविर लगाया गया। शिविर में 45बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं से वसूली की गई और दो दर्जन से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। शिविर का निरीक्षण अधिशाषी अभियन्ता विद्युत आर एन सिंह ने निरीक्षण किया।
एसडीओ बिंदकी प्रशांत शुक्ल ने बताया कि कटिलिहा गांव में लगाए गए शिविर में 45 बकायेदार उपभोक्ताओं से दो लाख 40हजार रुपए की वसूली की गई। बकाया न जमा करने वाले 25 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं।
शिविर में एसडीओ प्रशांत शुक्ल के साथ अवर अभियंता प्रमोद कुमार सिंह,टी जी सेकेंड पवन कुमार सिंह, लिपिक बृजेश पटेल व राकेश कुमार मौजूद रहे।