गणतंत्र दिवस की 72वीं वर्षगांठ जहांनाबाद व्यापार मंडल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया

 गणतंत्र दिवस की 72वीं वर्षगांठ जहांनाबाद व्यापार मंडल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया



जहांनाबाद ( फ़तेहपुर )।गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर उद्योग व्यापार मंडल जहांनाबाद के व्यापारियों ने विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 72वे  गणतंत्रदिवस के अवसर पर व्यापार मंडल के संरक्षक सुभाष जैन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सभी एकत्रित  व्यापारियों ने राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी ततपश्चात राष्ट्रगान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर जहांनाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष आजम मंसूरी व उप महामंत्री आयुष ओमर ने सयुक्त बयान में कहा कि सभी व्यापारियों को संगठन के नियमो का पालन कर व्यापारी एकता का परिचय देना चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न न हो और यदि कोई व्यापारियों के  साथ अन्याय पूर्ण कार्य करता है तो सभी व्यापारी एक जुट होकर उसका मुकाबला करने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिये । इसके साथ ही सभी व्यापारियों को सरकार की गाइड लाइन का पालन करना चाहिए इस अवसर पर दोनों व्यापारी नेताओ को व्यापारियों ने फूल मालाओं से लाद दिया । इस राष्ट्रीय पर्व के मौके पर युवा अध्यक्ष गोपी गुप्ता, युवा कोषाध्यक्ष हर्षित ओमर, राजेश गुरु , अशोक केसर, मनोज सर्राफ, आशीष शुक्ला, सूरज शर्राफ, अर्श मंसूरी, राजू शर्राफ, राम , श्याम , राजू ओमर, उत्तम गारमेंट्स, उत्तम फुटवियर, सीताराम ओमर,निहाल अंसारी, रमाकांत अग्निहोत्री, वंशगोपाल, पीयूष जैन, डॉ0 आशु पटेल,प्रदीप साहू,दिल्लड़,रामकुमार,जय प्रकाश,संतोष ओमर, हरिगोविंद आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ