यूथ आईकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने रेल बाजार मलिन बस्ती में 735 व्यक्तियों को वितरित की दवाएं
फतेहपुर।सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन व आरोग्य भारती (आनुषंगिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ)के संयुक्त तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा रेलबाजार स्थित बाल्मीकि बस्ती में घर घर जाकर सभी बाल्मीकि समाज के 735 व्यक्तियों को कोरोना के विरुद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि का वितरण किया गया।डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सभी को वैक्सीन आने तक साबुन से हाथ धुलने, मुँह को मास्क से ढकने व सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने हेतु जागरूक किया।सभासद अतीश पासवान ने डॉ अनुराग के प्रति उनकी मानवीय संवेदना हेतु आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर अतीश पासवान सभासद,सर्व फ़ॉर ह्यूमैनिटी के गुरमीत सिंह,भोजन जन सेवा समिति के कुमार शेखर, सागर सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।