एएमयू में इस साल दस से ज्यादा नये कोर्स होंगे शुरू

 एएमयू में इस साल दस से ज्यादा नये कोर्स होंगे शुरू



न्यूज़।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में वर्ष 2021 में कुछ नए पाठ्यक्रमों की विधिवत शुरुआत होने जा रही है। इन पाठ्यक्रमों की मंजूरी पिछले वर्ष विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मिल गई थी। कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने कहा कि एएमयू के शताब्दी वर्ष में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने के उद्देश्य से नए पाठ्यक्रम शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों में डीएम (कार्डियोलाजी), पीजी डिप्लोमा इन पेन मैनेजमेंट, इंटेंसिव केयर और न्यूरो एनेस्थीसिया, खाद्य प्रौद्योगिकी में बीटेक, सौर ऊर्जा, जैव चिकित्सा इंजीनियरिंग, कृत्रिम बुद्धिमता, आपदा प्रबंधन, भूकंप इंजीनियरिंग तथा रोबोट इंजीनियरिंग में एमटेक, डेटा विज्ञान, फोरेंसिक और डिजिटल विज्ञान और कृषि विज्ञान में एमएससी शामिल हैं।प्रो मंसूर ने कहा कि टीम वर्क, आपसी परामर्श, समन्वय तथा सही योजनाएं विश्वविद्यालय की सफलता की पहचान है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सुचारुप्रबंधन में शिक्षकों, सहायक कर्मचारियों, छात्रों, पूर्व छात्रों और शुभचिंतकों के समर्थन के लिए आभारी हूं। कुलपति ने कहा कि सभी वर्गों के अथक प्रयासों से हम उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के केन्द्र के रूप में एएमयू को विकसित करने में सफल रहे हैं। गत 100 वर्षों के दौरान एएमयू ने विद्वता तथा बौद्धिक संचरण के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है।एएमयू में भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त 20 विभिन्न देशों के छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ