बैंक में खाता खुलवाने के लिए चक्कर लगा रहे ग्राहक नहीं खुल रहे खाते

 बैंक में खाता खुलवाने के लिए चक्कर लगा रहे ग्राहक नहीं खुल रहे खाते



फतेहपुर।जनपद में कई जगह बैंकों की व्यवस्था इतनी नाजुक हो गई है कि ग्राहकों को खाता खुलवाने के लिए कई दिनों तक चक्कर लगाने पड़ते हैं और खाता ना खुलपाने की वजह से उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है ।

जानकारी के मुताबिक जनपद के किशनपुर कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में पिछले कई दिनों से मडौली गांव निवासी निलेश कुमार अपना खाता खुलवाने के लिए बैंक का चक्कर लगा रहा है पर अभी तक निलेश कुमार का खाता बैंक में नहीं खुल पाया है निलेश कुमार ने बैंक कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से मैं खाता खुलवाने के लिए बैंक के चक्कर लगा रहा हूं पर बैंक कर्मचारियों द्वारा मुझे आए दिन रोज नए नए बहाने बनाकर वापस कर दिया जाता है कभी बैंक मैनेजर द्वारा मुझे स्टाफ की कमी होने का कारण बताया जाता है तो कहीं भारतीय स्टेट बैंक  की शाखा के लिंक बैंक में खाता खुलवाने के लिए बोला जाता है निलेश कुमार ने बताया कि पिछले 5 दिनों से मैं बैंक का चक्कर लगा रहा हूं और मुझे बैंक कर्मचारियों द्वारा रोज नए नए बहाने बनाकर वापस कर दिया जाता है अब सोचने वाली बात यह है कि क्या लोगों को बैंक में भी खाता खुलवाने के लिए भी महीने भर दौड़ना पड़ेगा क्या सरकार की व्यवस्था ऐसी ही है जिससे कि गरीब किसान महीनों बैंक के चक्कर लगाते रहे ।

वही जब शाखा के प्रबंधक रितेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले 3 दिनों से बैंक में स्टाफ नहीं है और केवल बैंक के आवश्यक कार्य ही हो रहे हैं और इस सप्ताह में अगर स्टॉप मिल जाते हैं तो खाते खोले जाएंगे साथ ही उन्होंने कहा कि खाता खुलवाने के लिए हमारी जो शाखाएं ग्रामीण बैंक के नाम से चल रहे हैं वहां पर खाता खोले जा रहे हैं ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र