कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न
फतेहपुर।कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में वाणिज्य कर, आबकारी, स्टाम्प रजिस्ट्रेशन, परिवहन, मनोरंजन,खनन, विद्युत देय, वन विभाग, भू-राजस्व, लोक निर्माण, बांट माप, सिंचाई, श्रम, परिवहन निगम आदि विभागों के अधिकारियों के साथ कर वसूली की समीक्षा की। जिसमें आबकारी, खनन विभाग के अलावा शेष विभागों की वसूली माह के लक्ष्य के सापेक्ष कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि अपने विभाग
के श्रोतो वसूली को शत प्रतिशत किया जाय और मण्डल में ठीक स्थिति रहे। उन्होने मंडी समिति एवं स्थानीय निकाय की समीक्षा के दौरान मंडी समिति जहानाबाद को निर्देश दिये कि अपने लक्ष्य को बढ़ाये और स्थानीय निकाय बिन्दकी, खागा, बहुआ अपने श्रोतो से लक्ष्य की पूर्ति करें। उन्होने ईओ नगर पालिका सदर को निर्देश दिये कि आपके क्षेत्र में जो कार्य हो गये है कि सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और जो कार्य अनुमोदित हो गये है उनमें तत्काल कार्य पूर्ण करायें। इसके पूर्व उन्होने अभियोजन कार्यो के तहत बाट माप, खाद्य सुरक्षा, खाद्य एवं रसद, श्रम, किशोर न्याय बोर्ड आदि विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की। जिसमें बांट माप-05 और श्रम विभाग-08 का माह में
निस्तारण किया गया है । उन्होने अन्य विभागों के अधिकारियो को निर्देष दिये कि अपने विभाग से सम्बन्धित लम्बित वादों की पैरवी करके निस्तारण कराये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, अपर जिलाधिकारी वित्त लालता प्रसाद शाक्य, अपर जिलाधिकारी राजस्व,उपजिलाधिकारी सदर, खागा, अपर उप जिलाधिकारी, जेल अधीक्षक, शासकीय अधिवक्ता सहित सम्बन्धित उपस्थित रहें।