बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लोगों को जागरूक हेतु किया रैली का आयोजन
फतेहपुर। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर सभी का सहयोग हो इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद पूरे देश में 15 जनवरी से 27 फरवरी तक एक अभियान चलाएगी ! इसके तहत बिंदकी नगर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया है रैली के माध्यम से हिंदू समाज को इस अभियान से जोड़ने की तैयारी है बजरंग दल विभाग संयोजक सत्यम शुक्ला ने बताया कि 10 जनवरी को सुबह 10:00 बजे राम भक्त रामलीला मैदान पर एकत्रित होंगे इसके बाद वहां से गांधी चौराहा फाटक बाजार ,खजुहा चौराहा, अंबेडकर चौराहा होते हुए.. रामलीला मैदान पहुंचेंगे उन्होंने बताया कि इसकी जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी गई है सभी तैयारी पूरी तरह कर ली गई है l इस कार्यक्रम में सभी राम भक्तों को बुलाया गया है उन्होंने बताया कि बजरंग दल जिला संयोजक शैलेश सिंह व जिला टोली के देखरेख में कार्यक्रम होगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांत संगठन मंत्री मधुराज जी मुख्य वक्ता बजरंग दल प्रांत संयोजक आचार्य अजीत जी मौजूद होंगे और कार्यकर्ता बंधु- आदर्श चौहान ठाकुर हर्षित सिंह, हर्षित द्विवेदी, आकाश सविता ,आदि सभी बजरंगी भाई मौजूद होंगे।