किशनपुर पुलिस ने गांजा तस्कर को बाइक के साथ दबोचा
फतेहपुर।किशनपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर बहेरा मोड़ के पास से मुखबिर की सूचना पर किशनपुर पुलिस ने एक गांजा तस्कर को ग्लैमर बाइक के साथ धर दबोचा
किशनपुर पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली गांजा तस्कर बाइक से आ रहा है सूचना पर तत्काल विजयीपुर चौकी प्रभारी शशिकांत सरोज टीम के साथ रानीपुर बहेरा मोड़ पर मुस्तैद हो गये गांजा तस्कर के निकलते ही उसको बाइक के साथ दबोच लिया जिसके कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ जिसकी पहचान अरुण कुमार वैश्य (45) पुत्र शिव बाबू निवासी सेलरहा थाना कोतवाली खागा के रूप में हुई जिसके विरूद्ध किशनपुर पुलिस ने एनडीपीएस का मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है।थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने बताया मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्कर को दबोचा गया है जिसके कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ है जिसके विरुद्ध एनडीपीएस का मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया।