विद्यालय के छात्र छात्राओं को बाँटा स्वेटर
नौनिहाल बच्चों को सप्रेम भेंट दी शुभकामनाएं
चौडगरा फतेहपुर जनपद के मलवाँ विकासखंड के अभयपुर ग्राम सभा के मजरे सदनहा प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान पुत्र प्रतिनिधि संजय सिंह नें विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरण किया नव वर्ष के उपलक्ष्य पर विद्यालय के छात्र छात्राओं को सप्रेम भेंट देते हुए। विद्यालय में पहुंचे अभिभावकों के साथ नौनिहाल बच्चों को टिकट वितरण किया। ग्राम प्रधान पुत्र प्रतिनिधि संजय सिंह ने बताया कि नववर्ष के मौके पर स्वेटर वितरण के कार्यक्रम पर नौनिहाल बच्चों को सप्रेम भेंट के साथ उनके उज्जवल भविष्य कामना की। शिक्षा के क्षेत्र में ग्राम सभा के छात्र-छात्राएं निरंतर प्रगति कर विद्यालय, गाँव, समाज, जनपद का नाम रोशन करें।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम प्रधानाचार्या श्वेता सिंह, रविशंकर के साथ अभिभावक रहे मौजूद।