वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों को दी बधाई

 वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों को दी बधाई



फतेहपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के मध्यम से शिक्षकों को संबोधित करते हुए सभी नव निर्वाचित अध्यापको को बधाई व शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहा है कि पौने चार वर्ष के कार्यकाल ने सरकार का पूरा प्रयास रहा कि बिना भेदभाव के योजनाओ का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाया गया। 19 मार्च 2021 से हमारी सरकार के 04 वर्ष पूरे होने तक 03 लाख 75 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए है । जिसमे 69 हजार शिक्षक, 01 लाख 37 हजार पुलिस की भर्ती करके नौकरी दी गई । प्रदेश में 436 प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किये गए । इसी क्रम में जनपद-फतेहपुर में नव नियुक्त 04 प्रवक्ता, 26 सहायक अध्यापकों को विधायक बिन्दकी करन सिंह पटेल, मा0 विधायक अयाह शाह  विकास गुप्ता, जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के कर कमलों से कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किये गए ।

टिप्पणियाँ