खागा नगर सहित सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
फतेहपुर।खागा तहसील में उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह द्वारा झण्डा रोहण किया गया,इस दौरान तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा की अगुवाई में तहसील सभागार में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कोतवाली खागा में क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्रा ने झण्डा रोहण किया,इस दौरान कोतवाली प्रभारी आर के सिंह की अगुवाई में गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोष्ठी भी आयोजित की गई।
नगर पंचायत खागा सहित नगर के अम्बेडकर पार्क,ठा.दरियाव सिंह स्मारक,रैन बसेरा,व नगर व क्षेत्र के कई विद्यालयों एवं ऐतिहासिक जगहों में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान व गीता सिंह की मौजूदगी में व ई.ओ लालचंद्र मौर्य एवं विधायक प्रतिनिधि श्रीपाल एवं चेयरमैन प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ गणतंत्र दिवस का महोत्सव
उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में व्यापार मण्डल खागा के अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल,नामित सभासद एवं निवर्तमान भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह,भाजपा मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह,भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाउपाध्यक्ष श्यामसिंह,अशोक सिंह,रामकृपाल सिंह,संजय यादव,व्यापार मंडल के संरक्षक कमलेश बाजपेई,अब्दुल हफीज, उपाध्यक्ष अतुल साहू,मन्सूर आलम,मन्त्री मनोज शुक्ल,व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष विजय अग्रहारी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल,महिला उपाध्यक्ष कमला द्विवेदी,सहित नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।