मुख्यमंत्री ने नए कोरोना वायरस के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

 मुख्यमंत्री ने नए कोरोना वायरस के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के दिए निर्देश



(न्यूज़)।सीएम योगी ने नए कोरोना वायरस के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 की संक्रमण दर में काफी कमी आई है,लेकिन संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है।इसलिए कोविड-19 से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखी जाए।सीएम योगी ने अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि यूके आदि ऐसे देश जहां नया कोरोना वायरस मिला है,वहां से आने वालों को न्यूनतम सात दिन क्वारंटीन किया जाए।संक्रमण के संबंध में इन व्यक्तियों की जांच भी की जाए।प्रदेश में वायरोलॉजी सेंटर की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि इसे नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी,पुणे की तर्ज पर विकसित किया जाए। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में जांच की महत्वपूर्ण भूमिका है।इसको ध्यान में रखते हुए पूरी क्षमता से जांच किया जाए।मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी अस्पतालों,नर्सिंग होम एवं अन्य चिकित्सा संस्थानों में फायर सेफ्टी के सभी प्रबन्ध निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि समस्त सरकारी एवं निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी के सम्बन्ध में की गयी व्यवस्था का सत्यापन किया जाए।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र