मन्दिर के साथ शिक्षालय व गौ सेवा को आगे आएं लोग राजेन्द्र सदानन्द महाराज।

 मन्दिर के साथ शिक्षालय व गौ सेवा को आगे आएं लोग —राजेन्द्र सदानन्द महाराज।



—-पीडब्ल्यूएस परिवार से जुड़े व हरि ॐ जन सेवा समिति के संस्थापक राजेन्द्र सदानन्द महाराज ने श्रीराम मंदिर में एक लाख एक सौ ग्यारह रुपये दान किये।

जानकारी के अनुसार श्री राम मंदिर निर्माण के लिए आज पीडब्ल्यूएस परिवार से जुड़े व हरि ओम जन सेवा समिति के संस्थापक सन्त राजेन्द्र सदानन्द महाराज ने श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के तहत महाराज श्री राजेन्द्र जी सदानंद ने 100111-00 ( एक लाख एक सो ग्यारह ) का समर्पण विश्वहिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री विनायक जी, विक्रम जी शेखावत, राजा राम जी की गरिमामयी उपस्थिति में श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर सुभराम पूरा में समिति के पंकज जी गोयल, कमल कांत चोमवाल, हेमंत जी अग्रवाल, विक्रम सिंह जी शाहपुरा की उपस्थिति में किया।

टिप्पणियाँ