बसंत पंचमी से प्रदेश के प्रतियोगी छात्राओं के लिए निशुल्क चलेगी अभ्युदय नाम से कोचिंग
न्यूज़।प्रदेश के प्रतियोगी छात्रों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए Government of UP आगामी बसंत पंचमी से 'अभ्युदय' नाम से कोचिंग (ऑफलाइन और ऑनलाइन) का शुभारंभ कर रही है।
इस कोचिंग के विभिन्न केंद्रों पर प्रदेश के अधिकारीगण और विषय विशेषज्ञ भी अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
उत्तर प्रदेश को अपने सपूतों पर गर्व है।
अपने कृतित्व और व्यक्तित्व से देश और दुनिया में उत्तर प्रदेश को नई पहचान दिलाने
वाले प्रदेश के 03 से 05 प्रतिभाशाली नागरिकों को प्रति वर्ष 'उत्तर प्रदेश गौरव' सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान, वर्तमान वर्ष से ही प्रारंभ होगा
उत्तर प्रदेश गौरव' सम्मान के अंतर्गत एक मेडल, जिस पर प्रतीक चिन्ह अंकित होगा, एक सम्मान पत्र एवं ₹11 लाख की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।