मकर संक्रांति उत्सव आयोजन समिति ने हिंदू सम्मेलन व मकर संक्रांति उत्सव पर घर-घर दे रहे आमंत्रण पत्र
जहानाबाद।(फतेहपुर) हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कस्बे में 43 वां विशाल हिंदू कल्याण दिवस मकर संक्रांति के दिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा इसी के उपलक्ष्य में मकर संक्रांति उत्सव आयोजन समिति ने मकर सक्रांति के दिन विशाल हिंदू दिवस मनाने के लिए घर घर आमंत्रण पत्र बांट रही है आमंत्रण पत्र बांट रहे बरिष्ठ सभासद महेश चौरसिया, राजेश बाजपेई ,सतीश चंद गुप्ता आदि ने बताया कि 42 वर्षों की भात इस वर्ष भी मकर संक्रांत पर विशाल हिंदू सम्मेलन धर्म सभा एवं खिचड़ी भोज मनाने का निश्चय किया गया है और कहा कि सदैव की भांति लोगों को जागरूक करते हुए बताया इस वर्ष भी आपका सहयोग प्रार्थनीय है बताया आपने नगर मोहल्ला दीवारों ठाकुरद्वारा घरों पर छोटा सा अच्छा सा ओम एवं भगवा ध्वज पताका ओं की स्थापना करें और प्रातः 9:00 बजे से शोभायात्रा जुलूस के साथ श्री राम तलाई मंदिर से नगर भ्रमण करती हुई वापस धर्म सभा स्थल पहुंचेगी तथा धर्म सभा एवं समरसता खिचड़ी भोज दोपहर 2:00 स्थान श्री राम जानकी राम राम तलाई मंदिर पार्षद में होगी इतना कहते हैं सभी को आने का निमंत्रण पत्र घर-घर जाकर बांट रहे है ।