यज्ञ से होता समस्त जीवों का कल्याण--- रोशनी शास्त्री

 यज्ञ से होता समस्त जीवों का कल्याण--- रोशनी शास्त्री


---- टिकरी गांव में मां देवी के दरबार में वही ज्ञान की गंगा

----- श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़

बिंदकी फतेहपुर

यज्ञ द्वारा समस्त जीवों का कल्याण होता है इसके माध्यम से खाद्य पदार्थों एवं मूल्यवान सुगंधित पोस्टिक द्रव्यों को अग्नि एवं वायु के माध्यम से समस्त संसार के कल्याण के लिए वितरित किया जाता है। यह बात खजुहा ब्लाक क्षेत्र के टिकरी गांव में आयोजित अलग देवी मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय पंचकोणी शिवशक्ति महारुद्र यज्ञ में ज्ञान की गंगा बहाते हुए वृंदावन धाम से पधारी भागवत आचार्य रोशनी शास्त्री ने कहा

       उन्होंने कहां की राम कथा सुनना और सुनाना दोनों ही मुक्त गायनी है तथा आत्मा को मुक्ति का मार्ग दिखाती है भागवत पुराण को मुक्ति ग्रंथ कहा गया है इसलिए अपने पितरों की शांति के लिए हर किसी को आयोजित करना चाहिए इसके अलावा रोग शोक परिवारिक अशांति दूर करने आर्थिक समृद्धि तथा कोसालिक लिए इसका आयोजन किया जाता है श्री राम कथा जीवन चक्र से जुड़े प्राणियों को उनकी वास्तविक पहचान कराता है आत्मा को अपने स्वयं के अद्भुत से जोड़ता है तथा सांसारिक दुख लोभ मोह के धागे की तमाम प्रकार की भावनाओं के बंधन से मुक्त करते हुए ईश्वर तथा उसी का एक आत्मा से साक्षात्कार कराता है उन्होंने कहा कि जब शिव और पार्वती का विवाह होने वाला था तो एक बड़ी सुंदर घटना हुई उनकी शादी बहुत ही भव्य पैमाने पर हो रही थी इससे पहले ऐसी शादी कभी नहीं हुई शिव जो दुनिया के सबसे तेज पानी थे एक दूसरे को अपने जीवन का हिस्सा बनाने वाले थे उनकी शादी में बड़े बड़े और छोटे छोटे लोग शामिल हुए सभी देवता तो मौजूद थे साथ ही असूल भी वहां मौजूद थे आमतौर पर जाते थे वहां जाने से मना कर देते थे और जहां अशोक जाते थे वहां देवता नहीं जाते थे पशुपति हैं मतलब सभी जीवो के देवता भी हैं तो सारे जानवर कीड़े मकोड़े और सारे जीव उनकी शादी में उपस्थित हुए यहां तक कि भूत पिशाच निकट नहीं थी इसलिए उन्होंने अपने सारे एक बार एक साथ आने का मन बनाया है मतलब सभी जीवो के देवता हैं तो सारे जानवर कीड़े मकोड़े और सारे जीव उनकी शादी में उपस्थित यहां भी शामिल हुए थे शादी थी एक राजकुमारी की शादी हो रही थी इसलिए विवाह समारोह समारोह था कथा सुनने के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही

टिप्पणियाँ