लखनऊ राजभवन पर किसानों के प्रदर्शन को लेकर हाई अलर्ट, पहुंचे शीर्ष अधिकारी
न्यूज़।लखनऊ में राजभवन घेरने की किसान नेताओं की योजना को लेकर प्रदेश सरकार बेहद गंभीर है। लखनऊ के साथ ही जिलों के बॉर्डर पर गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जबकि राजभवन के भी हर गेट पर भारी पुलिस बल तैनात है।किसान नेताओं ने कृषि कानूनों के खिलाफ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट करने का कार्यक्रम बनाया था। इसको बाद में राजभवन घेराव का रूप दिया जाने लगा। किसान नेताओं की इस योजना की जानकारी होने के बाद प्रदेश सरकार हाई अलर्ट पर आ गई। राजभवन के हर गेट पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है। सरकार की इस तैयारी के बाद किसान बैकफुट पर आ गए। किसान राजभवन एडीएम, डीसीपी, एडीसीपी के साथ पहुंचे हैं।इसके बाद हरनाम सिंह के नेतृत्व में किसानों के 12 सदस्यीय एक दल का राजभवन आने का कार्यक्रम फाइनल हो गया। इस प्रतिनिधिमंडल के राजभवन पहुंचने से पहले अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर तथा लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी राजभवन पहुंच गए।