सीएचसी का होगा जीर्णोद्धार, सीएमओ ऑफिस से आए अवर अभियंता द्वारा की गई नाप
---- पानी के जलभराव तथा जर्जर बिल्डिंग की समस्या होगी हल
बिंदकी फतेहपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जल्द ही जिम्मेदार होगा इसके चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से आए अवर अभियंता ने कई स्थानों की नाप कराई जीर्णोद्धार होने के बाद अब जलभराव सहित कई समस्याएं हल हो सकेगी
सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से आए अवर अभियंता ओपी वर्मा ने सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अभय पटेल के मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कई स्थानों की नाप जोख कराई। इस संबंध में अवर अभियंता ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है जहां आवास बने हैं उनकी छत दीवारें टूट रही है इसके अलावा जलभराव की भारी समस्या है टॉयलेट भी जर्जर हो चुके हैं जिसके चलते यहां पर रहने वाले कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी के चलते यहां पर इसका जीर्णोद्धार होगा इस मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ अभय पटेल ने बताया कि जीर्णोद्धार होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था ठीक होगी इसीलिए कई प्रमुख स्थानों की नाप करा कर इसका एस्टीमेट भेजा जाएगा ताकि जल्द ही जीर्णोद्धार हो सके