अलग राज्य बुन्देलखण्ड आंदोलन को लेकर शुरू जागरूकता अभियान
अलग राज्य बुन्देलखण्ड आंदोलन को लेकर शुरू जागरूकता अभियान
जनपद के सभी कॉलेजों में युवा छात्रों को किया गया जागरूक-अंशू सिंह परमार

फतेहपुर।जनपद फतेहपुर के कई कॉलेजों में बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति ने युवा छात्रों को जागरूक करने का अभियान चलाया है आज की शुरुआत जिलाध्यक्ष युवाशक्ति अंशू सिंह परमार की अगुवाई में ए एस इंटर कॉलेज ज्वालागंज और राजकीय इंटर कॉलेज जीआईसी जीटी रोड में युवा छात्रों को बुन्देलखण्ड के इतिहास और अलग राज्य के आंदोलन से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। अंशू सिंह ने सभी छात्रों को भगत सिंह और चंद्रशेखर जैसा आदर्श स्थापित करने की बात कही और जनपद को चित्रकूट धाम मंडल में शामिल किए जाने की सरकार से की जा रही मांग से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनपद को न तो पूर्वांचल बोर्ड या आयोग और न तो बुन्देलखण्ड बोर्ड या आयोग से कोई भी केंद्र और राज्य से मिल रहे विशेष पैकेज में शामिल नही किया गया। उनकी मांग है कि अधिकारों की लड़ाई छात्रों के सहयोग से तेज की जाएगी।
 बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के युवा छात्र जगाओ मुहिम के प्रथम कार्यक्रम में श्रेष्ठ रस्तोगी, प्रशान्त रस्तोगी, अमित सोनी, प्रवीण गुप्ता, शिवम सोनी, करण सिंह, सचिन दीक्षित आदि संगठन के कई युवा और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र