बारी बारी से महिला के साथ एक वर्ष तक होता रहा दुष्कर्म पुलिस नहीं लिख रही मुकदमा

 बारी बारी से महिला के साथ एक वर्ष तक होता रहा दुष्कर्म पुलिस नहीं लिख रही मुकदमा



फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल  को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि शिव लोचन पुत्री ठाकुरदीन निवासी ग्राम भटपुरवा थाना गाजीपुर फतेहपुर जिनकी शादी आज से तकरीबन डेढ़ वर्ष पूर्व राकेश निवासी मैदाही थाना पाईंशा जनपद कौशांबी के साथ हुई थी। सुलोचन अपने ससुराल में काफी खुश थी पति राकेश भी उसे किसी चीज की कमी नहीं होने देता था।

किंतु एक दिन शिव लोचन के दादा का नाती राजा यादव पुत्र रमेश यादव अपने साथी बरेदी निवासी मंसूरपुर हुसैनगंज व सूरत यादव को लेकर सुलोचन की ससुराल पहुंचे और कहा कि तुम्हारे पिता की तबीयत बहुत खराब है। तुम तुरंत हमारे साथ चलो तब घबराहट में शिव लोचन घर से सारे जेवरात व पैसे लेकर इन तीनों के साथ सदर अस्पताल आ पहुंची। किंतु काफी खोजबीन के बाद उसके पिता सदर अस्पताल में नहीं मिले कुछ देर बाद राजा यादव ने कहा कि हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें कानपुर रिफर कर दिया गया है। तुम्हें हमारे साथ कानपुर चलना होगा पिता की चाह में शिवलोचन उनके साथ कानपुर चली गई कानपुर से इन तीनों ने महिला को जबरन दिल्ली ले गए दिल्ली में 1 वर्ष तक महिला के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया मना करने पर उसे मारते पीटते रहे और जान से मारने की धमकी भी देते रहे। तीनों दुष्कर्मी 1 दिन महिला को दिल्ली से फतेहपुर राधा नगर बहुआ रोड एक कमरे में लेकर बंद कर दिए। किसी काम से वह तीनों दरिंदे बाहर गए हुए थे तभी महिला छुप छुपा कर वहां से भाग निकली और भागकर वह अपने माता-पिता के घर भटपुरवा पहुंची। भटपुरवा पहुंचकर महिला ने अपने परिवारजनों को अपनी आपबीती बताई तब महिला के पिता ठाकुरदीन शिवलोचन को लेकर गाजीपुर थाने पहुंचे और उन्होंने 22 दिसंबर को गाजीपुर थाने में लिखित तहरीर दी किंतु थानेदार ने महिला को गाली देकर थाने से भगा दिया।

आज महिला ने पुलिस अधीक्षक ऑफिस कप्तान  सतपाल अंतिल को लिखित तहरीर देते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने भी महिला के साथ हुए बर्बरता पूर्ण व्यवहार के लिए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

टिप्पणियाँ