उद्योग व्यापार मंडल ने एक माह के अंदर अधूरा बाईपास निर्माण शुरू करने की किया मांग
---- एसडीएम कोर्ट सौंपा गया ज्ञापन
----- दिए गए समय अवधि में काम शुरू न होने पर धरना प्रदर्शन की बात कही
बिंदकी फतेहपुर
उद्योग व्यापार मंडल की तहसील इकाई द्वारा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर 10 वर्ष से अधूरे पड़े 200 मीटर बायपास के काम को एक माह के अंदर शुरू करने की मांग की गई ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा गया कि यदि समय अवधि के अंदर काम चालू नहीं होता तो व्यापार मंडल धरना प्रदर्शन और क्रमिक अनशन शुरू करने पर विवश होगा
सोमवार को जिला उद्योग व्यापार मंडल की तहसील इकाई के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता भारतीय के नेतृत्व में संगठन के लोगों ने उप जिलाधिकारी प्रियंका को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख रुप से मांग की गई कि बिंदकी का अधूरा बाईपास पिछले 10 वर्षों से केवल 200 मीटर में बन्ना शेष रह गया है जिसके चलते नगर के अंदर जाम की स्थिति बनी रहती है जाम की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं और लोग मौत का शिकार भी हो जाते हैं व्यापार मंडल ने ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा कि यदि अधूरे बाईपास का निर्माण 1 माह के अंदर शुरू नहीं होता तो संगठन के लोग धरना प्रदर्शन और क्रमिक अनशन शुरू करने पर विवश होंगे। ज्ञापन में नगर के अंदर व्यस्ततम ललौली चौराहे में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने की भी मांग की गई ताकि चौराहे में जाम की स्थिति से निजात मिल सके इतना ही नहीं ज्ञापन में सप्ताहिक बंदी शनिवार को खुलने वाली दुकानों पर भी चर्चा की गई और कहा गया कि पिछले कई माह से सप्ताहिक बंदी शनिवार को भी व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानें खोली जाती है जिससे श्रम कानून का पूरी तरह से उल्लंघन होता है अतः सप्ताहिक बंदी के दिन नगर की पूरी दुकान बंद कराई जाएं इस मौके पर जिला उद्योग व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता भारतीय के अलावा सफी अहमद चीनियर बराती लाल प्रमोद कुशवाहा एजाज अहमद गोरेलाल गुप्ता विपिन कुमार लालपुत शुक्ला अंकित गुप्ता प्रेम बाबू एडवोकेट रामजी गुप्ता कमलेश चौधरी मनोज विश्वकर्मा सीताराम सहित तमाम लोग मौजूद रहे उप जिलाधिकारी प्रियंका ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों तथा सदस्यों को आश्वासन दिया कि जल्दी इस मामले में जिलाधिकारी से बात कर समस्या को हल कराने का काम करेंगे ताकि अधूरे बाईपास का निर्माण पूरा हो सके और नगर क्षेत्र की एक बड़ी समस्या हल हो सके