बोलेरो ने ले ली एक मासूम बच्ची की जान रो रो कर परिजनों का हाल बेहाल
फतेहपुर।घर के सामने खेल रही बच्ची पर चढ़ा दी बोलेरो। गाड़ी चढ़ जाने के बाद रोकने पर नहीं रुका ड्राइवर। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाने के ककरार गांव का जहां पर सुबह लगभग 10:00 बजे के करीब कुडवारी से आ रही बोलेरो जो कि ककरार में अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए गाड़ी को रास्ते में खड़ी करके मिलने चले गए मिलकर जब वापसी आए तो पप्पू रैदास की छोटी बेटी शबनम लगभग 3 वर्ष अपने घर के सामने खेल रही थी लापरवाह ड्राइवर की नजर सामने खेल रही लड़की पर नहीं पड़ी और गाड़ी बच्ची के सर से गुजार दिया वहां के लोग जब ड्राइवर से कहा कि रुको बच्ची को अस्पताल ले चलो लेकिन ड्राइवर को बच्ची की फिकर नहीं हुई ड्राइवर वहां से गाड़ी लेकर नौ दो ग्यारह हो गया जिससे कि बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई मौत हो जाने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही के कुछ लोगों का कहना है कि बोलेरो गाजीपुर थाने के खेसाहन निवासी हैदर अली की है।