थानाध्यक्ष से कस्बे में हुई चोरी की जानकारी मांगना पड़ा भारी, एसओ ने पत्रकार को दे डाली गाली

 थानाध्यक्ष से कस्बे में हुई चोरी की जानकारी मांगना पड़ा भारी, एसओ ने पत्रकार को दे डाली गाली



अमौली(फतेहपुर)।एक ओर जहां यूपी पुलिस के आलाधिकारी और खुद यूपी सरकार पुलिस की छवि को अच्छा बनाने की कोशिश कर रही है।लेकिन कुछ पुलिसकर्मी सरकार के इरादों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।ऐसा ही एक मामला जनपद फतेहपुर का है जहां थानाध्यक्ष से चोरी के मामले की जानकारी मांगना एक पत्रकार को महंगा पड़ गया।पत्रकार के जानकारी मांगने पर थानाध्यक्ष उस पर भड़क गए और यही नहीं मामले की जानकारी से इंकार करते हुए पत्रकार को अभद्र गाली भी दे डाली।आपको बता दें कि जनपद के थाना चांदपुर क्षेत्र के अमौली कस्बे में कई महीनों से लगातार चोरों के हौसले बुलंद है।कस्बे में आए दिन चोर किसी ना किसी के साथ चोरी व छिनैती की वारदात को अंजाम दे देते हैं।कस्बे में पुलिस की इतनी गस्त होने के बाद भी चोरों में एक भी खौफ देखने को नहीं मिलता।हाल ही में कस्बे के विद्युत उपकेंद्र से एक लाइनमैन की बाइक चोरी हो गई थी जिसके खुलासे की जानकारी करने के लिए एक चैनल के संवाददाता ने फोन पर थानाध्यक्ष दीनदयाल सिंह से जानकारी चाही तो उनके द्वारा जानकारी से इंकार किया गया और यही नहीं उन्होंने पत्रकार से अभद्रता करते हुए गंदी गाली भी दे डाली। इसकी सूचना जब स्थानीय पत्रकारों को हुई तो थानाध्यक्ष के इस बर्ताव पर पत्रकारों के द्वारा रोष जाहिर किया गया।पुलिस अधीक्षक सत्यपाल अंतिल से बात कर पत्रकारों ने ऐसे पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही करने की बात कही। वहीं पीड़ित पत्रकार ने कहा कि अगर ऐसे कर्मचारियों पर कार्यवाही नहीं की जाती तो वह सड़क पर उतरकर अनशन करने को बजबुर हो जाएगा।मामले से बाबत जब एसपी सत्यपाल अंतिल से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराकर थानाध्यक्ष पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र