वर्षों से परेशान ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान होने की जल्द उम्मीद

 वर्षों से परेशान ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान होने की जल्द उम्मीद 



अमौली (फतेहपुर)। अमौली ब्लॉक ग्राम मठ मजरे बबई  वर्षों से चली आ रही नाली की समस्या जिससे ग्रामीण काफी परेशान थे, उस समस्या को समाधान करने का बीणा गांव की युवा शक्ति टीम  ने अपने कंधे में लिया था, जिनके अथक प्रयाशों से गांव की नाली तो बन गयी थी लेकिन उस नाली का पानी तालाब में जाने में अर्चन आ रही थी, इसके बाद फिर युवा शक्ति टीम आगे आयी और पानी के निकाश के लिए काम करना शुरू किया, जिसके लिए आज गांव में 5 सीमेंटेड पाइप भी आ गए है, अब एक-दो दिन में ग्रामीणो को उस समस्या से छुटकारा मिल सकता है, इस नाली की समस्या को शॉल्ब करने में युवा शक्ति टीम के साथ साथ कारागार राज्य मंत्री जयकुमार जैकी  कैलाश शर्मा जी प्रतिनिधि कारागार राज्य मंत्री, व युवा शक्ति टीम के सदस्य अमर सिंह, सौरभ सिंह त्रिलोकचंदी, राजबीर सिंह, संदीप सिंह, राज सिंह,रामचन्द्र, ज्ञानेंद्र कुमार, मोनू यादव, राजेश कुमार, जंडेल सिंह, पंकज शाहू, राहुल साहू आदि लोंगों का बहुत अच्छा सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ