जिला सलाहकार एवं जिला समन्वयक समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिला सलाहकार एवं जिला समन्वयक समिति की बैठक अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार सृजन योजना, स्वतः रोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, आधार फीडिंग की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि उक्त सभी योजनाओं
में लम्बित प्रकरणों में तत्काल स्वीकृत करते हुए ऋण वितरण करना सुनिश्चित करें। जिसमें
बैंक अधिकारी तेजी लाकर कार्य करें जिससे जिले औसत रैकिंग बढ़ सकें। उन्होने जमा ऋणानुपात बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होने एलडीएम को निर्देश दिये कि बैठक के पूर्व समस्त
बैंक के अधिकारियों को उनसे सम्बन्धित डाटा को उपलब्ध करा दे ताकि बैठक में अधिकारियों
द्वारा अवगत कराया जाय। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं ऋण वितरण
का डाटा अपडेट कराये। उन्होने बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वयं सहायता समूहों
का खाता खोले जाना है डीसीएनआरएलएम सूची एलडीएम को उपलब्ध कराये। उन्होने समाव्यता युक्त ऋण योजना' नामक पुस्तक का विमोचन भी किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, एडीएम न्यायिक विनीता सिंह, एलडीएम सहित बैंक प्रबधंक एवं सम्बन्धित उपस्थित रहें।