नर्सिंग होम में चिकित्सक की लापरवाही से बालक की मौत को लेकर हुआ हंगामा, संचालक गिरफ्तार
बांदा संवाददाता ।बांदा कोतवाली क्षेत्र के सामने स्थित एक नर्सिंग होम में डॉक्टरों की लापरवाही से बालक की मौत पर जमकर हुआ हंगामा परिजनों के आरोप पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नर्सिंग होम के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है जानकारी के अनुसार बांदा के छावनी चौराहे का है जहां डॉ राम अवतार गुप्ता के हॉस्पिटल में जो कि मोहन पुरवा के रहने वाले अपने 7 वर्ष के बच्चे को लेकर इलाज करवाने आए थे अब उनका आरोप है कि डॉक्टर ने बच्चे के इंजेक्श
न लगाया और उसकी मौत हो गई है परिजनों का कहना है कि जिला इलाज के उपरांत हम समझ नहीं पाए और डॉक्टर ने कहा जिला अस्पताल लेकर जाओ जब हम जिला अस्पताल लेकर गए तो जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि हम लोग वापस आए और डॉक्टर से पूछे बताओ कौन सा इंजेक्शन लगाए हो कि बच्चे की मौत हो गई है तो डॉक्टर हीला हवाली कर रहा है वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉ की पूर्णरूपेण लापरवाही से हमारे बच्चे की मौत हुई है। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया है और 5 मिनट नहीं लगे और बच्चा तुरंत लेट गया है हम गांव के रहने वाले हैं इसलिए ज्यादा समझ नहीं पाए और हम जिला अस्पताल लेकर चले गए।