घर के सीढ़ी के नीचे गंभीर हालत में मिला युवक
--- सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रिफर
--- सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची कर रही जांच
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर
घर की सीढी में गंभीर हालत में युवक मिला तो हड़कंप मच गया लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवक घर में अकेले रह रहा था और पिछले 2 दिन से घर से बाहर नहीं निकला था
जानकारी के अनुसार नगर के गांधी चौराहे के समीप निवासी भरत गुप्ता उम्र 48 वर्ष पुत्र मुन्नीलाल गुप्ता अपने घर में काफी दिनों से अकेले रहते हैं उनकी पत्नी मायके में रहती है भरत गुप्ता के कोई संतान नहीं है वह चौराहे के समीप ही पान की दुकान खोले हुए जिससे उनकी रोजी-रोटी चलती है उनका स्वयं का निजी मकान है पड़ोसियों ने बताया कि भरत गुप्ता 2 दिन से घर से बाहर नहीं निकले थे जिसके चलते मोहल्ले के लोगों ने चिंता जाहिर की इसी के चलते शनिवार की सुबह उनके घर के सीढ़ी में लगे दरवाजे में धक्का दिया गया दरवाजा खुला तो उसमें भरत गुप्ता गंभीर हालत में पी होश पड़े मिले हालत नाजुक थी मामले की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची गंभीर हालत में भरत गुप्ता को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है