केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह से फेल साबित--- विनोद दुबे
----- कांग्रेस पार्टी कार्यालय के शुभारंभ पर बोले कांग्रेश प्रदेश सचिव अभिमन्यु सिंह
बिंदकी फतेहपुर
केंद्र व राज्य कि भारतीय जनता पार्टी सरकारी पूरी तरह से फेल साबित हो रही है एक और जहां किसान परेशान है वहीं दूसरी ओर आम जनता भी पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है और लोग सरकार में बदलाव चाहते हैं यह बात कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव अभिमन्यु सिंह ने नगर के ललौली चौराहे के समीप कांग्रेस पार्टी के बिंदकी विधानसभा कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर कहा
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून का पूरे देश में विरोध हो रहा है लगातार पूरे देश में आंदोलन चल रहे हैं निश्चित रूप से इस काले कानून के तहत देश का किसान तबाह हो जाएगा लेकिन इस देश के अहंकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे काले कानून को वापस लेना नहीं चाहते हैं हर हाल में इन तीनों कृष कानूनों को केंद्र सरकार को वापस लेना होगा उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार भी पूरी तरह से फेल साबित हो रही है लोगों को रोजगार नहीं मिल रहे युवा परेशान है क्षेत्रीय समस्याएं भी हल नहीं हो पा रही है उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से बिंदकी बाईपास अधूरा पड़ा है लेकिन उत्तर प्रदेश के सरकार पूरी तरह से इस मामले पर नजर अंदाज कर रही है स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कोई ध्यान नहीं दे रहे पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी निरंकुश है जनप्रतिनिधियों की कोई बात नहीं सुनते हैं इससे बड़ी बात क्या हो सकती है निश्चित रूप से इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी आंदोलन शुरू कर देगी इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडे ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है और निश्चित रूप से 2022 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का फीता काटकर कांग्रेस पार्टी की वयोवृद्ध नेता रूप रानी शर्मा ललौली चौराहे के समीप मोची का काम करने वाले छेदा लाल तथा कांग्रेस पार्टी के वयोवृद्ध नेता मोहम्मद अली ने फीता काटकर किया इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शिवाकांत तिवारी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गगन प्रताप सिंह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ओमप्रकाश बिहार जिला मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा सभासद शोएब कांग्रेश के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री विनोद द्विवेदी पायस रत्नम मुनेंद्र तिवारी सहित तमाम कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे