समाजवादी पार्टी कार्यालय का धाता कस्बे में हुआ उदघाटन
धाता/फतेहपुर धाता कस्बे में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के आवाहन पर आज धाता कस्बे में महफूज ख़ान, बिन्नु यादव,की अगुवाई में समाजवादी पार्टी कार्यालय का भब्य उद्घाटन हुआ समाजवादी पार्टी के माननीय एम एल सी मान सिंह यादव जी का समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों धाता कस्बे में भारी जन सैलाब के साथ फूल माला के साथ धाता में किया स्वागत व अभिनंदन समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता व पदाधिकारी धाता कस्बे में भारी जन सैलाब के साथ किया स्वागत माननीय मान सिंह यादव ने कहा की सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी की भारी मेहनत व कड़ी परिश्रम से ही मैं जीता हूं जो देश में चल रहा है इस वक्त किसान आंदोलन उन किसान भाइयों का समर्थन करें सभी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता का यह फर्ज है कि उसका समर्थन करें और उनके साथ खड़े हो आंदोलन को भारी जन सैलाब में आगे बढ़ाएं और सफल बनवाए यही समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है
जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने कहा की सभी कार्यकर्ताओं व समाजवादी साथियों व पदाधिकारियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया मुख्य रूप से बिन्नु यादव, महफूज ख़ान, विजय नामदेव, राजनरायन सिह, इस्माइल वारसी, अंकित यादव,फुजैल ख़ान, सहित आदि मतीन खान,कलीम शेख,खागा विधानसभा अध्यक्ष संगीता पासवान
सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे