गणतंत्र दिवस के अवसर पर सपा ने किसानों के आंदोलन के समर्थन में रैली निकालकर दिया जन संदेश

 गणतंत्र दिवस के अवसर पर सपा ने किसानों के आंदोलन के समर्थन में रैली निकालकर दिया जन संदेश



 फतेहपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर किसानों के आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के खागा नगर अध्यक्ष कलीम शेख व विधानसभा अध्यक्ष मतीन अहमद एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख नितिन यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज लगाकर ट्रैक्टरों से ध्वजारोहण कार्यक्रम में रैली निकालकर नगर भ्रमण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मोहम्मद सफीर अहमद रहे।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे समाजवादी पार्टी के खागा नगर अध्यक्ष कलीम शेख व विधानसभा अध्यक्ष मतीन अहमद एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख नितिन यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर किसानों के आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रीय ध्वज लगाकर ट्रैक्टर से ध्वजारोहण कार्यक्रम में रैली निकालते हुए बताया कि यह रैली किशनपुर रोड पुल के उस पार से ट्रैक्टरों में तिरंगा झंडा लगाते हुए खागा कस्बे के चौक बाजार होते हुए थाने के सामने व नगर पंचायत से गुजरते हुए पूर्वी बाईपास सुजरही तक रैली का काफिला वहां तक पहुंचकर वापस होगा । और जीटी रोड नेशनल मार्ग नौबस्ता बाईपास चौराहा पार करते हुए पूर्वी बाईपास पहुंचेगा और इन्होंने बताया कि तत्पश्चात रैली का काफिला कस्बे के अंदर प्रवेश करते हुए आशा सिंह डिग्री कॉलेज वापसी होते हुए बस स्टॉप, सब्जी मंडी, चौक बाजार पुनः तहसील होते हुए रेलवे स्टेशन के समीप रैली का समापन किया गया।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष कलीम शेख, विधानसभा अध्यक्ष मतीन अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख नितिन यादव , अरुणेश पांडे जिला उपाध्यक्ष, सुनील कोरी जिला सचिव ,संगीता राज पासी , विनोद पासी, दिनेश तिवारी ,फरमान उल हक, रुको यादव, बेटू यादव, परवेज आलम, अंकित यादव, अंशु यादव ,अकरम हाशमी, अशरफ फारुकी ,सोमनाथ यादव, रविंद्र यादव ,विष्णु दयाल पाल, दया यादव ,मुकेश पटेल ,गोपी यादव ,अकरम सौदागर ,रवि बाल्मीकि, रवि सिंह ,सलमान अहमद ,इस्माइल वारसी ,प्रमोद यादव ,अनिल यादव, बलराम साहू ,यासिर सफीर मोहम्मद आजम ,केतकी यादव, जसविंदर सिंह, रिंकू , लल्ली यादव, महफूज खान ,आवेश, समरेंद्र चौधरी कानून के सुमेर सिंह यादव फूजा भाई सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ