बबेरू कस्बे में निकाली गई श्री राम जी की जागरूकता शोभायात्रा
बांदा संवाददाता। जनपद के बबेरू कस्बे में अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण को लेकर कस्बे के मुख्य मार्गो में श्रीराम जागरूकता शोभा यात्रा निकाली गई है इस यात्रा में संत समाज के तथा हिंदू समाज के तथा भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस प्रशासन मौजूद रहा यह यात्रा रामजानकी दिवाला से शुरू हुई और मरका रोड गांधी नगर शास्त्री नगर आजाद नगर मणिदाई से ओरन रोड अंबेडकर नगर होते हुए अतर्रा रोड वापस आकर के बांदा रोड और और तिंदवारी रोड का भ्रमण करते हुए राम जानकी दिवाला में समापन किया जाएगा इसमें हिंदू समाज को जागरूक किया जा रहा है इस शोभा यात्रा के तहत एक होकर मंदिर निर्माण में सहयोग करें।