बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष ने शहर के लोधी गंज चौराहे पर किया ध्वजारोहण

 बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष ने शहर के लोधी गंज चौराहे पर किया ध्वजारोहण



फतेहपुर। गणतंत्र दिवस पर बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष  डॉ.फूल सिंह लोधी पूर्व सैनिक द्वारा लोधी गंज में झंडारोहण किया गया और लोधी गंज के निवासियों और दुकानदारों व व्यवसायियों व देशवासियों को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी 

डॉ• फूल सिंह लोधी पूर्व सैनिक, चन्दन सिंह लोधी पूर्व सैनिक, हरिशचंद्र पूर्व एस आई यू पी पुलिस डॉ गजेंद्र सिंह लोधी ,मातादीन लोधी   बबलू सिंह लोधी, अभिनव सिंह लोधी, पप्पू सिंह लोधी ,अंकित सिंह लोधी, अशोका कुमारी, अमनसिहं लोधी , राजेश टेलर, दिलीप अंकुश लोधी, महेंद्र सिंह लोधी, राजू, रामराज चौधरी, डा गंगा लोधी बहुजन मुक्ति पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गोविंद लोधी आदि सैकडों लोग उपस्थित रहे सुभाषचंद्र बोस और अमर शहीद अवन्ती बाई लोधी व झंडा नायक गुलाब सिंह लोधी अमर रहे व वन्दे मातरम् के नारे लगाये गये।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र