वीर क्षत्रिय योद्धा महाराणा प्रताप की मनाई गयीं पुण्यतिथि
फतेहपुर।कस्बे के APS स्कूल में मंगलवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर आज के परिपेक्ष्य में माहाराणा प्रताप के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां अलग अलग वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार धारा हैं जिन्होने देश हित और स्वाभिमान को कायम रखने के लिए कोई समझौता नहीं किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाजपा जिला प्रवक्ता प्रवीण सिंह ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि महाराणा प्रताप किसी जाती विशेष के लिए नहीं बल्कि वे अपने देश के हर वर्ग के हित और स्वाभिमान की रक्षा के लिए तत्पर थे। यहीं कारण है कि कई सदियों बाद भी आज भी हम उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद कर गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। उनका शौर्य व स्वाभिमान आज भी हमें ऊर्जावान बनाता है। समाजसेवी गौरव सिंह ने कहा कि उनके आर्दशों को आज की युवा पीढ़ी अपनाए और उनका अनुसरण करें ।
वही श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा प्रयागराज मण्डल मीडिया प्रभारी ठा0 शैलेश सिंह गौतम ने कहा कि अपने सिद्धांतों को कायम रखने के लिए कोई समझौता नहीं किया। उनका शौर्य और स्वाभिमान की कहानी आज की नई पीढ़ियों तक प्रवाहित हो इसके लिए हमें एसे आयोजन लगातार करना चाहिए।
इस मौके पर BJP मण्डल अध्यक्ष अमित अग्निहोत्री, निर्मल सिंह, जयदेव सिंह, कुल्लू सिंह, शिवम सिंह, मनोज सिंह, नरसिंह, शौरभ अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे।