पांच साल पूर्ण होने के बाद भी नहीं हो सका नलियो का निर्माण

 पांच साल पूर्ण होने के बाद भी नहीं हो सका नलियो का निर्माण



फतेहपुर।हसवा ब्लॉक के ग्राम छिछीनी में प्रधान पद के 5 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी आज तक ग्राम की दुर्दशा में कोई सुधार नहीं हुआ है । बजबजती हुई नालिया, कूड़े के ढेर और खराब पड़ी रोड में से ग्रामीणों का निकलना दुश्वार है। जहा एक ओर सरकार देश को स्वच्छ रखने कि मुहिम में है वहीं ये सब देख कर लोग बोल रहे है कि क्या होगा हमारा। ग्रामीणों ने कहा कि जब प्रधान खुद अपने घर के पास कि रोड नहीं बना पा रहा है तो वह पूरे गांव की क्या रोड बनाएगा।आखिर क्या होगा हम सब लोगो का।उन सभी ग्राम वासियों का सिर्फ एक ही सवाल है कि कौन करेगा हमारी सहायता? यदि रोड सही है तो पानी निकलने के लिए नाली नहीं है। रोड पर पानी जमा होने के कारण बच्चे निकल नहीं पाते है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र